StopWar


UK स्थित Syrian Observatory for Human Rights (SOHR) ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि सीरिया में ग्रह युद्ध के चलते दिसंबर 2020 तक 387,118 मौतें दर्ज की थी। इनमें 116,911 सीरिया के नागरिक थे। इस आंकड़े में वो 205,300 लोग शामिल नहीं हैं, जो लापता हैं और मृत समझे जाते हैं।

करीब 88,000 नागरिकों के सरकारी जेलों में टॉर्चर से मौत हो चुकी है। UNICEF के मुताबिक, लगभग 12,000 बच्चों की या तो मौत हुई है या वो गंभीर रूप से घायल हैं

Comments

Popular posts from this blog

कबीर प्रकट दिवस14जून

कुरान

Adham