सत्य

सरकार के तलवे चाटने वाले बाबा रामदेव स्वस्थ होते हुए भी जान बूझकर कोर्ट में पेश नही हो रहे, लेकिन दूसरी और संत रामपाल जी महाराज  पूरे ज्यूडिशरी सिस्टम और सरकार की करतूतों को समाज के सामने लेकर आये, इसी कारण अस्वस्थ होते हुए भी इसी सरकार ने संत रामपाल जी महाराज को गिरफ्तार करने के लिए 45000 हजार जवान भेजे। आँशु गैस के गोले, गोलियां, वाटर केनन पता नही क्या क्या जुल्म किये गए। सरकार का कोई मंत्री या आलाधिकारी समझौते या मामले को समझने के मूड में नही दिखा। लेकिन अब देखना बाबा रामदेव को सरकार की चमचागिरी करने के एवज में हैलीकॉप्टर में लाया जाएगा। सरकार के मंत्री लाइन लगा कर बाबा को न्योता देने गए होंगे मामले को दबाने के लिए,  और हाँ एक और बात अगर बाबा रामदेव 3 अगस्त को भी पेश नही हुए तब भी हमारे न्यायलय का दोहरा चरित्र देखने को जरूर मिलेगा। बस इंतजार कीजिये। देखिए कैसे लोकतंत्र का चीरहरण किया जा रहा है। क्योंकि इसी दोहरे चरित्र को संत रामपाल जी महाराज ने समाज के सामने रखा, देखिए कैसे सरकार के चाटुकार संविधान का मजाक बना रहे हैं, बस यही फर्क संत रामपाल जी महाराज ने समझाया था। अब इस देश का मीडिया भी खामोश और सरकार भी। और वो जज साहेबान भी जो बरवाला कांड के मुख्य दोषी हैं।

Comments

Popular posts from this blog

कबीर प्रकट दिवस14जून

कुरान

Adham